दीपक मिश्रा
ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज हरिद्वार प्रथम मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहबा ,अशोक पाराशर आदि ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की
पूर्व मेयरमनोज गर्ग ने कहा कि 34 वर्षों तक लगातार एक कार्यक्रम को करना एक सराहनीय कार्य है मंच के माध्यम से हर नागरिक को नशा मुक्ति बचाना और अपने घर को सुरक्षित रखना है
ओमप्रकाश गौड़ ने कहा हमारा सांस्कृतिक कार्यक्रम निशुल्क है जिससे हर बाल प्रतिभा को इसमें भाग लेने का मौका मिलता है
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर्ता में संजना, सपना ,निशांत, साक्षी ,विपिन ,सुरेश ,अमित आदि
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सोमैया, गोरक्षी ,संवि दिव्यांशी ,आरव ,निशिता, धैर्य, श्रेयांशी ,सक्षम ,माही ,वंश, दरिया शिवांश ,आराध्या ,अनंती ,संध्या निशांत ,संस्कृति, रश्मिका ,पिंकू, तमन्ना, प्रार्थना आदि
कार्यक्रम में उपस्थित जनों में पंकज अरोड़ा ,विजय भंडारी, दीपक ओबेरॉय ,राजीव पराशर, अनिल सिंघल, मनोज शुक्ला, रामदास जैन ,संगीत मदान ,पुनीत, अरोड़ा सर्वजीत, काका ,नीरज सिंघल ,सिद्धार्थ मयंक पाराशर ,सागर अरोड़ा ,रवि आदि
विजय भंडारी 9837 249 851