दीपक मिश्रा
*रोटरी हरद्वार ने किया स्वैक्चिक रक्त दान शिविर का आयोजन*
रोटरी हरद्वार ने आज इस रोटरी वर्ष २०२४-२५ का तीसरे रक्त दान शिविर का आयोजन किया।
यह आयोजन विम प्लास्ट लिमिटेड, आई पी ४, बेगमपुर के प्रांगण में किया गया।
रक्त का संचय ब्लड बैंक, जॉली ग्रांट हॉस्पिटल ने किया।
आज 57 लोगों ने रक्त दान किया और 11 लोगों का अलग अलग कारणों से रक्त ना लिया जा सका।
ये नोट करने का विषय हैं, रोटरी हरद्वार ने इस वर्ष हर महीने एक रक्त दान शिविर लगाने का बीड़ा उठाया हैं ।
अब तक रोटरी हरद्वार ने पिछले ३ महीने के कार्यकाल में 314 यूनिट रक्त संचय करवाया हैं।