वायुसेना की टीम ने जागरूकता अभियान किया।

दीपक मिश्रा 

 

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की जानकारी देने हेतु संख्या 2 वायुसैनिक चयन केन्द्र, रेस कोर्स नई दिल्ली से आये हुए एक टीम नैनीताल पहुंची। सार्जेंट सजय कुण्डू के नेतृत्व में टीम ने नैनीताल के सुदूर पहाड़ी इलाकों के सरकारी इंटर कॉलेजो (Name of Schools) में जा जाकर छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती की पूरी प्रक्रिया जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निवीर के रूप में उन्हें कौन कौन से लाभ प्राप्त होंगे इन सभी प्रकियाओं की विधिवत रूप से जानकारी देते हुए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं को देशभक्ति का जज्बा भरकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से समन्वय स्थापित करेने के बाद वायुसेना की टीम ने जागरूकता अभियान किया। चार साल बाद किस तरह अग्निवीरों के लिए घोषित आरक्षण का लाभ मिलेगा उनका भी वायुसेना टीम के द्वारा अवलोकन किया गया। सार्जेंट दीपक केशरी उनके टीम में शामिल सार्जेंट संजय कुण्डू और प्रशासनिक सहायक श्री दुष्यंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे है।

सार्जेंट दीपक केसरी सार्जेंट सार्जेंट संजय कुंडू की टीम ने आज विकासखंड भीमताल के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज दोगda राष्ट्रीय इंटर कॉलेज jyolikot राष्ट्रीय इंटर कॉलेज patuvadangar मैं पहुंच कर छात्र-छात्राओं को भरती के संबंध में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार से वे इस प्रक्रिया के माध्यम से चयनित हो सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *