दीपक मिश्रा
बेलड़ा प्रकरण में न्याय नहीं मिलने पर दलित संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हरिद्वार, 16 जुलाई। अनूसूचित जाति के विभिन्न सामाजिक संगठनों के महासंघ की भेल सेक्टर वन स्थित रविदास मंदिर में हुई बैठक में रूप सिंह दधेरा को संगठन का अध्यक्ष चुना गया। बैठक के दौरान बेलड़ा प्रकरण में न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूप सिंह दधेरा ने कहा कि बेलड़ा प्रकरण में अनूसूचित जाति समाज को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है। प्रकरण में दलित समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्मे दर्ज किए गए हैं। निर्दोषों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रवक्ता तीर्थपाल रवि व जगजीवन राम ने कहा कि सरकार व प्रशासन बेलड़ा प्रकरण को लेकर गंभीरता अपनाते हुए पीड़ितों को न्याय दे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय के साथ आर्थिक सहायता भी दी जाए। निर्दोषों पर गंभीर धाराओं में दर्ज मुकद्मों को तत्काल वापस लिया जाए। बैठक में मोदीमल, किशोरपाल, जयपाल, ब्रजपाल, राजदीप मेनवाल, आदित्य ब्रजवाल, जगजीवन राम, अजीत सम्राट, सीपी सिंह, प्रवीण मौर्य, रफल पाल, मेघराज सिंह, सत्यपाल शास्त्री, रोहित कुमार, जीतपाल, प्रोफेसर धर्मेन्द्र, आजाद वीर, भानपाल रवि, मनजीत नौटियाल, सोमपाल, चंद्रपाल, महक सिंह, केएल कपिल, एडवोकेट सतीश दाबड़े सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।