भाजपा की किरण जैसल या कांग्रेस की अमरेश देवी कौन पार कर पाएगा चुनावी चुनौतियों को

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 4 जनवरी। हरिद्वार नगर निगम चुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हरिद्वार मेयर सीट पर कांग्रेस, भाजपा, आप, बसपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होने की संभावना मानी जा रही है। लेकिन दोनों ही दलों के लिए जीत आसान नहीं होगी। कांग्रेस हजारों व्यापारियों के परिवारों से जुड़े कॉरिडोर, जल भराव, शहर में पार्किंग स्थल, बढ़ता सुखे नशे के कारोबार को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। यदि कांग्रेस एकजुटता के साथ अपने मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने में कामयाब रहती है तो मुकाबला रोचक होगा। जबकि भाजपा केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के साथ गत पांच वर्षो के कांग्रेस मेयर के कार्यकाल को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। इसके अलावा गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की मांग को लेकर 8 वर्षों से संघर्ष कर रहे सिख समाज का मुद्दा, नगर निगम में ठेका प्रथा, शहर की सफाई व्यवस्था सहित जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर शहर की जनता भी दोनों प्रमुख दलों के समक्ष सवाल उठाएगी। देखना होगा कि भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल एवं कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी क्या जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगीे।
किरण जैसल व उनका परिवार लंबा राजनीतिक अनुभव तो रखता ही है। चुनाव में उन्हें सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक व भाजपा के मजबूत संगठन का साथ भी मिलेगा। जबकि अमरीश देवी के पुत्र वरुण बालियां संघर्षशील नेता है। युवाओं में अच्छी पकड़ रखते हैं। अब जनता की नब्ज को कौन पकड़ पाएगा। यह देखना भी रोचक रहेगा। ऐसे में मेयर सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। आप प्रत्याशी व बसपा प्रत्याशी चुनाव में कितना असर डाल पाते हैं। इससे भी चुनाव की दिशा तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *