दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 30 जनवरी। थाना पथरी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भट्टीपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संजय पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम भुवापुर थाना पथरी को 20 लीटर कच्ची शराब समेत दबोच लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल सुरेश रावत व वीरेन्द्र चौहान शामिल रहे।