दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 30 जनवरी। आवारा कुत्तों के राह चलते लोगांे को काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और हमला करने की घटनाआंे से लोग भयभीत हैं। कुत्ते स्कूल के बच्चों और अभिभावकों को भी निशाना बना रहे हैं। घटनाओं से चिंतित जगजीतपुर क्षेत्र के एक स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने की अपील की है। अभिभावकों को भेजे पत्र में डिवाइन लाइट स्कूल के प्रिंसीपल राजेश कुमार शर्मा ने कहा है कि आवारा कुत्तों के आक्रामक व्यवहार करने और बच्चों को काटने और छुट्टी के समय बच्चों का पीछा करने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिससे स्कूल प्रबंधन भी चिंतित है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को अकेले स्कूल ना भेजने। स्कूल छोड़ने और वापस लेने आने के दौरान और यदि बच्चे पैदल और किसी विशेष रास्ते से आते हैं तो रास्ते पर आवारा कुत्तों की मौजदूगी का ध्यान रखने की अपील की है।
बृहष्पतिवार को जगजीतपुर क्षेत्र की भगवतीपुरम् कालोनी निवासी महिला विनीता राजविहार फेस-2 कालोनी में रिश्तेदारों से मिलने आयी थी। वापस लौटते समय महिला पर आवारा कुत्तों ने पीछे से हमला कर दिया और जगह-जगह नोंचकर बुरी तरह घायल कर दिया। कुछ दिन पूर्व भी आवारा कुत्तों ने बेटी को स्कूल छोड़कर वापस लौट रही राजविहार फेस-2 की रहने वाली एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था। राजविहार फेस-2 निवासी सचिन अग्रवाल ने बताया कि गलियों में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गयी है। कुत्तों के आतंक की वजह से घरों से बाहर निकलना और बच्चों को अकेले स्कूल भेजना भी मुश्किल हो गया है। बाहर खेल रहे बच्चों, बुजुर्गो, महिलाओं पर कुत्ते लगातार हमला कर रहे हैं। सचिन अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने नगर निगम प्रशासन और सीएम पोर्टल पर शिकायत की। लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है।