दीपक मिश्रा
हरिद्वार 24 मार्च । शहीद ए आजम भगत सिंह की 94वीं पुण्यतिथि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, हरिद्वार में श्रद्धा एवं राष्ट्रभक्ति के प्रति समर्पण की भावना से मनाई गयी जिसमें पंजाब एवं उत्तराखंड के गणमान्य नागरिकों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश भक्ति के नारे लगाए।
शहीद भगत सिंह की राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, हरिद्वार के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र एवं उसकी स्वतंत्रता का संरक्षण ही प्रत्येक देशवासी का प्रथम उद्देश्य होता है और अमर शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजों की गुलामी से देश को मुक्त कराने के लिए सुखदेव एवं राजगुरु के साथ मिलकर काकोरी कांड जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया, उनके आदर्शों एवं राष्ट्रभक्ति को आत्मसात करने की आज भारत के जन जन को आवश्यकता है। जिन शहीदों ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया उनकी स्मृतियों का संरक्षण और संवर्धन करना हमारा कर्तव्य है। पंजाब से पधारे अखिल भारतीय ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप मेनन, हर भगवान शर्मा, नंदलाल शर्मा एवं सुभाष दुबे ने भी शहीद भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्र सेवा में अमर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। इससे पूर्व सभी ने शहीद भगत सिंह चौक जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा देश भक्ति के नारे लगाये । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी एवं अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।