दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 21 सितम्बर। बड़ोला जी वेलफेयर फाउंडेशन की प्रेरणा से भारत विकास परिषद संस्कार शाखा हरिद्वार द्वारा जनहित में वरिष्ठ पत्रकार स्व. दुर्गाशंकर भाटी की स्मृति में रोड़ी बेलवाला निकट हरकी पैड़ी में सार्वजनिक प्याऊ का निर्माण किया गया है। प्याऊ का लोकार्पण भारत विकास परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शोभना पालीवाल, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, गोपाल कृष्ण बड़ोला, नवल किशोर गुप्ता, व्यापारी नेता मुकेश भार्गव ने संयुक्त रूप से किया।
भारत विकास परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शोभना पालीवाल ने लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी स्व. दुर्गाशंकर भाटी जी का समूचा जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा। उन्हांेने पर्यावरण संरक्षण व तीर्थनगरी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उन्हांेने विशिष्ट आयाम स्थापित किये। उनकी स्मृति को जीवंत करने के लिए प्याऊ का निर्माण किया गया है।
बड़ोला जी वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष पं. गोपाल कृष्ण बड़ोला व समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि भारत विकास परिषद निरन्तर जनहित के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाती है।
व्यापारी नेता मुकेश भार्गव व विजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि स्व. दुर्गाशंकर भाटी का जीवन हमेशा प्रेरणा देने का कार्य करता है। भारत विकास परिषद ने उनको समर्पित करते हुए इस प्याऊ का निर्माण करवा कर उनके द्वारा किये गये कार्यों को नमन करने का कार्य किया है।
पूर्व पार्षद अनिरू़द्व भाटी ने कहा कि प्याऊ के निर्माण से निश्चित रूप से जहां क्षेत्रवासियांे को लाभ मिलेगा वहीं हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों को भी इस प्याऊ के माध्यम से पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद संस्कार शाखा व बड़ोला जी वेलफेयर फाउंडेशन धरातल पर लोकहित के कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद संस्कार शाखा हरिद्वार की सचिव श्रीमती नीलम तोमर, कोषाध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, नवल किशोर गुप्ता, विजेन्द्र पालीवाल, मुकेश भार्गव, सोमप्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, भीम सिंह, भारत नन्दा समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।