अनुशासन खेल का आभूषण है जिसकी चमक बनाये रखने के लिए ऊर्जा, त्याग एवं समर्पण जैसे गुणों का सामंजस्य होना अनिवार्य

दीपक मिश्रा 

अनुशासन खेल का आभूषण है जिसकी चमक बनाये रखने के लिए ऊर्जा, त्याग एवं समर्पण जैसे गुणों का सामंजस्य होना अनिवार्य है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार की उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय कब्डडी टीम के चयन अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चैधरी ने व्यक्त किये। उन्होने कहां कि एक खिलाडी के लिए खेल किसी तपस्या से कम नही है। जिसके बल पर खिलाडी अपनी मंजिल को हासिल करता है। क्रीडा, सचिव डाॅ0 अजय मलिक ने कहाॅ कि स्वयं को स्वस्थ्य रखने के लिए खेल से बेहतर विकल्प नही है। कार्यक्रम मे चयन समिति के अध्यक्ष डाॅ0 बबलू वेदालंकार ने खिलाडियों को परिश्रम तथा नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने कहाॅ कि सामान्य रूप से एक खिलाडी का सरल एवं सीधेपन की प्रवृत्ति का होना उसकी खेल प्रकृति को प्रभावित कर सकता हैै, लेकिन खेल कुशलता के दम पर वह सभी बाधाओं को पार कर जाता है। चयन समिति के संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया मे प्रतिभागी खिलाडियों के प्रदर्शन एवं कुशलता के आधार पर किया गया जिसमे 14- मुख्य खिलाडी जिसमे उज्जवल, शोएब, राजन, वरूण, अर्पण, ऋषभ पुण्डीर, पंकज, तुषार, रितिक, उदित, विश्वास, हर्ष, देवांश तथा मयंक सम्मिलित है, जबकि 04 अतिरिक्त खिलाडियों मे अक्षत, रोहन रमोला, निशान्त भारद्वाज तथा लक्की कुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *