दीपक मिश्रा
हरिद्वार। नौसेना दिवस-2025 के उपलक्ष्य में AKUMS की ओर से रविवार को हरिद्वार से देहरादून और पुनः हरिद्वार तक एक प्रेरणादायी व रोमांचकारी साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय नौसेना की समुद्री शक्ति को सम्मान देना और समाज में फिटनेस व स्वास्थ जागरूकता को बढ़ावा देना था। इस चुनौतीपूर्ण साइकिल यात्रा में हरिद्वार के नौ अनुभवी एंड्योरेंस राइडर्स ने हिस्सा लिया।
यात्रा का शुभारंभ रविवार सुबह 06:00 बजे AKUMS परिसर से किया गया। AKUMS के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा DQA (Navy) सेल हरिद्वार के कर्मियों की उपस्थिति में राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि AKUMS को नौसेना दिवस कार्यक्रमों का हिस्सा बनने पर गर्व है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित व सफल यात्रा की शुभकामनाएँ दीं।
Flag Off कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना के कैप्टन एम.के. छाबड़ा ने मुख्य अतिथि संदीप जैन को नौसेना का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस विशेष आयोजन में सहयोग के लिए AKUMS के प्रति आभार व्यक्त किया। कैप्टन छाबड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजन नागरिक समाज और सशस्त्र बलों के बीच सहयोग एवं सहभागिता को मजबूत करते हैं तथा युवाओं को देश की सैन्य शक्ति के प्रति जागरूक करते हैं।
राइडर्स ने हरिद्वार से देहरादून तक कठिन मार्ग तय करते हुए देशभक्ति, ऊर्जा और फिटनेस का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन हरिद्वार वापसी के साथ हुआ, जहाँ प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।
यह आयोजन नौसेना दिवस के प्रति सम्मान और आमजन में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में AKUMS द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम माना जा रहा है।