वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड के पवन बर्तवाल

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 16 नवम्बर। उत्तराखंड के पवन बर्तवाल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रुद्रप्रयाग जनपद के सटेरा/सठेराखाल निवासी पवन बर्तवाल ग्रेटर नोएडा में 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित की जा रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तराखंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं। विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 80 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पवन बर्तवाल ने वर्ष 2010-17 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून में कोच ललित कुंवर की देखरख में प्रशिक्षण लिया। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओ मे शानदार प्रदर्शन करने वाले पवन वर्तमान में भारतीय सेना के प्रतिष्ठित बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एएसआई पुणे में कोच हरिकिशन बेलवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष रोहन सहगल ने बताया कि वर्ष 2017 में 9 गढ़वाल राइफल्स में भर्ती होने के बाद पवन ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2021 में भारतीय सेना टीम से नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया। वर्ष 2023, 2024 और 2025 में सेना टीम के चैंपियन रहे तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार दो वर्ष (2024-2025) में रजत पदक जीतकर अपनी क्षमता सिद्ध की। पवन 2024 में कज़ाकिस्तान और 2025 में थाईलैंड ओपन सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
रोहन सहगल ने बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपने प्रदर्शन से देश और प्रदश का मान बढ़ा रहे हैं। पवन बर्तवाल वर्ल्ड चौंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के मुक्केबाज़ी इतिहास में नया अध्याय लिखेंगे। रोहन सहगल ने बताया कि वे स्वयं सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे। आने वाले समय में उत्तराखंड से अधिक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए संघ द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *