दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 16 नवम्बर। बाइक से पटाखे जैसी आवाज़ निकालना युवक को भारी पड़ गया। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने युवक को सबक सिखाते हुए बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर जब्त कर लिया है। शनिवार को कोतवाली पुलिस टीम सीतापुर फाटक पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार को सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए साइलेंसर से बार-बार पटाखे जैसी आवाज निकालने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल का संशोधित साइलेंसर निकालकर जब्त कर लिया। साथ ही युवक का मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।