नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण, क्षेत्रवासियों को मिली वर्षों पुरानी समस्याओं से राहत

दीपक मिश्रा 

नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर द्वारा नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 के अंतर्गत उदय एंक्लेव क्षेत्र में लंबे समय से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण कर इसे आमजन को समर्पित किया। इस विकास कार्य के पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी और संतोष का माहौल देखने को मिला और उन्होंने पालिका अध्यक्ष जी का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।
लोकार्पण अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि उदय एंक्लेव क्षेत्र में सड़क और नाली की स्थिति काफी समय से जर्जर बनी हुई थी। टूटी हुई सड़क, धूल-कीचड़ और बरसात के दिनों में जलभराव के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय नागरिक लगातार इस समस्या को उठा रहे थे, जिसे नगर पालिका ने प्राथमिकता के आधार पर हल किया है।
उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य के बाद अब क्षेत्रवासियों को जलभराव, गंदगी और खराब आवागमन जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी। सड़क और नाली के निर्माण से न केवल यातायात सुगम हुआ है, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और राहगीरों के लिए यह मार्ग पहले से अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक बना है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि नगर पालिका का निरंतर प्रयास है कि विकास केवल घोषणाओं तक सीमित न रहे, बल्कि ज़मीन पर दिखाई दे। हम प्रत्येक वार्ड में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हर परिवार के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आ सके।
कार्यक्रम में इस अवसर पर सभासद दीपक नौटियाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी व बिदंर पाल, मंडल महामंत्री पंकज चौहान, अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, अशोक शर्मा, भानू प्रताप सिंह, प्रदीप चंदेल, अवधेश राय, पवन सैनी, मुकेश रावत, अजय मलिक, रवि वर्मा, रविन्द्र उनियाल, गौरव रौतेला, विक्रम बुल्लर, देव विख्यात भाटी, सुधांशु राय, दिनेश चंदा, जोगिंदर पंवार, सचिन त्यागी, दीपा सिंह, आदित्य मलिक, रिंकू सिंह,हरप्रीत सिंह, मुकेश पवार, सोनू सैनी, राहुल शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रवीण मिश्रा, रोहित कुमार, अनुराग शर्मा, नीरज कुमार, विपिन जुगलान, पवन सैनी, सौरभ पांडेय, बीनू सैनी, लखविंदर कौर, मंजू शर्मा, रश्मि शर्मा बीनू सैनी, लखविंदर कौर, मंजू शर्मा, पूनम शर्मा, अंजना मिश्रा, प्रवेश सैनी, प्रिया सैनी, श्वेता सिंह, दीपा सिंह, सपना पंडित, नीतू झा, मन मोहन शर्मा, रिंकी, पंकज पटेल,पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
उपस्थित नागरिकों ने नगर पालिका द्वारा कराए गए इस विकास कार्य की सराहना करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार जनहितकारी कार्य होते रहने की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *