डीप सिविल लाइन घोटालो की जन्नी

दीपक मिश्रा 
डीप सिविल लाइन घोटालो की जन्नी
बिना मनको के हो रहा है डीप सीवर लाइन का निर्माण शहर को जल भराव का डम्प बनाया जा रहा है। आजादी से पूर्व की लाइन आज भी कार्यरत है सीवर के मेनहोल केवल गड्ढा खोदकर डाले जा रहे हैं..?
हरिद्वार में एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लेकर डाली जा रही सिविल लाइन के निर्माण में शुरू से हो रहे मनको के विपरीत कार्यों की हरिद्वार की जागरूक स्थानीय निवासी व व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो द्वारा इसके विरुद्ध आवाज उठाई जा रही लेकिन अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति को धता कर अपनी-2 जेब भरने में लगे हैं आज पुनः इस भ्रष्टाचार को लेकर उच्च अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं हमें मजबूरन माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाना होगा।
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता की आवाज बंद रहे समाजसेवी जे० पी० बडोनी ने कहा की आज बड़े दुख का विषय है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो रेस की नीति बात करते हैं लेकिन उनके महतात अधिकारी भ्रष्टाचार की नदी नहीं आपूर्ति समुद्र में गोते लग रहे अधिकारी कहते हैं कि हम क्या करें पूरे प्रदेश में गुजरात लोबी का काम कर रही है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते प्रदेश हमारा शहर हमारा काम गुजराती करेंगे वह भी बिना मानको के क्या होगा हमारे प्रदेश का..?
जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि विभाग हमें उच्च न्यायालय जाने को मजबूर कर रहा है पूरे शहर में बारी-बारी इस सिविल लाइन निर्माण के करण मची हुई है हमें विभाग को जगाने की कोशिश करें लेकिन अधिकारी अपने आर्थिक लाभ के लिए सोने की लंका में कंपनी नींद सोए हुए हैं हम उन्हें जगाने के लिए आप ढोल नगाड़े बजाने पड़ेंगे
संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि पिछले वर्ष से डीप सीवर लाइन का कार्य हरिद्वार है लेकिन हमने कहीं पर भी विभागीय अधिकारियों को कार्य स्थल पर नहीं देखा है प्रदर्शन होते देखा विभागीय अधिकारी केवल प्रेस व्यक्ति जारी कर अपने कार्य को ठीक बताने की कोशिश करते हैं
हम हरिद्वार के जागरूक नागरिक निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा उत्तराखंड पेय जल निगम हरिद्वार पी० एम० सी० कंसलटेंट कन्सोरटियम जी के डबल कन्सल्ट जी०एफ०ए० कोन्टेक्टर मे खिलारी इनक्रास्टक्चर प्रा० लि० के मां को विपरीत निर्माण को लेकर यदि जिला प्रशासन व प्रदेश प्रशासन गुजरात के डांसर कालीबाई नहीं करता है तो हमें मजबूरन एशियन डेवलपमेंट बैंक व माननीय उच्च न्यायालय में इस प्रकरण को डाले जाने पर मजबूर होंगे। आगामी 15 दिन में फागुन मासिक कावड़ की यात्रा शुरू होने वाली है जिसमें की समस्त श्रद्धालु जो गंगाजल के जाते हैं नंगे पैर जाते हैं और जगह-जगह उन्होंने सड़क खोल दिया कंकड पत्थर उनके पैर में चूकेंगे तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा
प्रदर्शन करने के दौरान मानव शर्मा नरेंद्र शर्मा भाजपा नेता नरेंद्र काकू नितिन जाटव आशीष जाटव रिंकू सिंह कुलदीप कश्यप मोहित कुमार विशु त्रिवाल प्रिंस रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *