हिन्दी सेवा समूह के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व हिन्दी दिवस समारोह’ का आयोजन श्री श्याम होटल, भीमगोडा में किया गया।

दीपक मिश्रा 

श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान (पंजी०), हरिद्वार तथा हिन्दी सेवा समूह के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व हिन्दी दिवस समारोह’ का आयोजन श्री श्याम होटल, भीमगोडा में किया गया। समारोह का शुभारम्भ सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। सरस्वती वन्दना श्रीमती सुमनलता उनियाल ने प्रस्तुत की तथा स्वागत गीत की मीनाक्षी और जीविका ने मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह के अन्तर्गत कविता – पाठ, विचार- गोष्ठी (विषय : हिन्दी की वर्तमान वैश्विक स्थिति की विवेचना) तथा तीन हिन्दीसेवियों ( डॉ० देवेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार : वाराणसी, सुश्री हिमाक्षी ठाकुरिया हिन्दी शोध छात्रा : गुवाहाटी, असम और श्री सुरेन्द्र कुमार आर्यन, संरक्षक : लोक संस्कृति,देहरादून ) को सम्मानित किया गया। समारोह के अध्यक्ष : श्री सुभाष मलिक (अध्यक्ष : पारिजात,साहित्यिक संस्था), मुख्य अतिथि : श्री सुमित चौधरी ( पार्षद : नगर निगम, हरिद्वार)विशिष्ट अतिथि : श्री सचिन शर्मा ( सम्पादक प्रधान टाइम्स) तथा संयोजक : डॉ० अशोक गिरि (संस्थापक श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान) थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ० अशोक गिरि और श्री दीनदयाल दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। विचार- गोष्ठी के मुख्य वक्ता : डॉ० एन० पी०सिंह (विभागाध्यक्ष : हिन्दी, दे० सं० विश्वविद्यालय) तथा डॉ० विजय त्यागी, डॉ० मेनका त्रिपाठी, श्री रविदत्त वर्मा, श्रीमती सुमनलता उनियाल और कु० अपराजिता ने वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *