दीपक मिश्रा
हरिद्वार-26 जनवरी, 2026 भारत सरकार की गौरवमयी संस्था गुरुकुल कांगडी समवि0वि0, हरिद्वार मे राष्ट्र भक्ति को खेल से शक्ति विषय को केन्द्रित करते हुये अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद, नई दिल्ली तथा वेटरन्स इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रीय देशभक्ति दौड का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर गुरुकुल कांगडी समवि0वि0, हरिद्वार के मुख्य परिसर मे किया गया।
जहां सैकडों युवा छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने इस देशभक्ति दौड मे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं पूर्व डीन एवं अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने अपने सम्बोधन मे कहाॅ कि स्वस्थ्य एवं नशा-मुक्त युवा ही देश की अमूल्य धरोहर है। दौड किसी भी समाज की एक समाजिक गतिविधि है। जिसके द्वारा स्वास्थ्य की संकल्पना एवं देश भक्ति की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं समवि0वि0 की कुलपति प्रो0 प्रतिभा मेहता लूथरा ने छात्रों को देशभक्ति एवं संस्कारों के साथ अपने लक्ष्य पर आगे बढते रहने से सफलता अर्जित करने का मूल-मंत्र दिया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र सिंह असवाल ने देश भक्ति दौड की गाईड लाईन (एस0ओ0पी0) तथा उदेदश्यों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्रों को वन्देमातरम शपथ तथा हरी-झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि प्रो0 डागर तथा कुलपति प्रो0 लूथरा द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 शिवकुमार चैहान तथा डाॅ0 मयंक पोखरियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। देश भक्ति दौड मे कन्या गुरूकुल की प्राध्यिापिकाओं ने भी भाग लिया। कुलसचिव प्रो0 नवनीत, प्रो0 प्रभात कुमार, प्रो0एल0पी0पुरोहित, प्रो0 ब्रहमदेव, प्रो0 विवेक कुमार गुप्ता, प्रो0 विपुल शर्मा, प्रो0 मयंक अग्रवाल, प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 अंजलि गोयल, प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, प्रो0 निधि हांडा, प्रो0 एम0एम0 तिवारी, डाॅ0 भारत वेदालंकार, डाॅ0 प्रणवीर सिंह, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, डाॅ0 अजय मलिक, डाॅ0 बिन्दु मलिक, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, दीपक वर्मा, डाॅ0 पंकज कौशिक, डाॅ0 धर्मेन्द्र बालियान, अमित कुमार, कमल बोरा, हेमन्त कुमार, कुलभूषण शर्मा, कैप्टन डाॅ0 राकेश भूटियानी, डाॅ0 नितिन काम्बोज, श्याम सिंह कश्यप, डाॅ0 वेदव्रत, डाॅ0 दीन दयाल, डाॅ0 उधम सिंह, डाॅ0 बबलू वेदालंकार, डाॅ0 अजेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, राजेन्द्र सिंह, अजय कुमार, आदि सम्मिलित हुए। दौड मुख्य परिसर के विभिन्न स्थलों से होती हुई कुलपति प्रांगण मे सम्पन्न हुई। कुलसचिव प्रो0 नवनीत ने धन्यवाद ज्ञापन तथा डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने शान्ति पाठ प्रस्तुत किया।