दीपक मिश्रा
हरिद्वार/ लोकसभा चुनाव से एक दिन पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने अपनी टीम के साथ घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में बेरोजगारी बढ़ी है। युवा के पास डिग्री तो है पर रोजगार नहीं है। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जनता कांग्रेस की झोली में डालेगी। जनता बीजेपी के बहकावे में इस बार नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला। बीजेपी शासन में हर वर्ग शोषित है। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत मैदान में हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उनको जन समर्थन मिल रहा है। जनता बदलाव के पक्ष में है। देश का माहौल बदल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याएं सुनी। लोग बीजेपी शासन से त्रस्त हैं और इस बार केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अग्नीवीर योजना के कारण युवाओं में रोष है। व्यापारी वर्ग भी नाराज है। अधिक से अधिक लोग कांग्रेस को अपना वोट देने जा रहे हैं। बीजेपी ने महंगाई को बहुत बढ़ा दिया। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। विपक्ष ने नेताओं को ईडी, सीबीआई से धमकाया जा रहा है।