दीपक मिश्रा
उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर संस्कार सेवा समिति द्वारा बाल गृह रोकना बाद में ,वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ,विगत आठ वर्षो से हम लोग लगातार बाल गृह में वृक्षारोपण कर रहे हैं वृक्षारोपण में हमने फलदार वृक्ष लगाए हैं आज भी हमने आम और अमरूद नींबू जामुन आमला आदि के पेड़ लगाए हमें भरोसा है यह पेड़ संरक्षित रहेंगे इनका भली प्रकार से पालन पोषण होगा आने वाले दो साल में यह सभी पेड़ फल देंगे इन फलों का स्वाद हमारे बाल गृह में रहने वाले बच्चे लेंगे और यह पेड़ हमें शुद्ध हवा और और हमारी प्रकृति का संरक्षण करेंगे पेड़ लगाकर उनकी देखभाल होना अति आवश्यक है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी का हमें पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ हम उनके आभारी हैं , वृक्षारोपण के अवसर पर श्रीमती रश्मि चौहान जी श्रीमती नीलू जैन जी श्रीमती कामिनी जी ,श्रीमती नितिन मिश्रा जी ,श्रीमती सुनीता जोशी जी, श्रीमती मनीषा जोशी, श्रीमती अलका ,बाल गृह के अधीक्षक ,समस्त स्टाफ का का सहयोग प्राप्त हुआ संस्कार सेवा समिति सभी का हार्दिक धन्यवाद करती है l