कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार, संवाददाता। कनखल स्थित एसडी कॉलेज के प्रांगण में भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मैदान में खेलने वाले बच्चों में भी जमकर मेहनत की। सभी लोगों ने मैदान में पसरी गंदगी एवं झाड़ियां को बिल्कुल साफ कर दिया।
कनखल स्थित एसडी कॉलेज का मैदान आसपास के बच्चों के खेलने के लिए एकमात्र मैदान है। जहां आसपास के गली मोहल्ले के बच्चे वालीबाल क्रिकेट एवं अन्य गेम खेलने रोज पहुंचते हैं। लेकिन मैदान में कोई गेट न होने के कारण आसपास के आवारा पशु मैदान में गंदगी कर देते हैं वहीं बहुत से लोग खुले मैदान में कूड़ा भी डाल देते हैं। जिस कारण मैदान काफी गंदा हो रहा था। रविवार को नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष उपेंद्र कुमार एवं भाजपा के निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार और भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम शाह के नेतृत्व में मैदान में सफाई अभियान चलाया गया। सभी ने एक स्वर में कहा हम भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी होने से पहले शहर के जिम्मेदार नागरिक भी हैं। इसलिए स्वच्छता के इस मिशन में हम सब साथ हैं। सफाई अभियान में शौर्य त्रिपाठी, अनमोल शास्त्री, अंश भारद्वाज, हिमांशु, किट्टू, केशव ,अंश, यश, कृष्णा, सौम्य, पार्थ, जतिन, वीर अमित, विराज, मोहित, आरव चौधरी, आदित्य चौधरी,शिवाय, अंशुल,प्रिंस आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *