पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी को पौधें भेंट किए गए

दीपक मिश्रा

 

शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र को वृक्षों से आच्छादित कर प्रदूषण से मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ हरेला महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के संयोजन में अनेक सामाजिक संगठनों व भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी को पौधें भेंट किए गए जिनको सभी ने अपने अपने क्षेत्र में रोपित किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेला पर्व हमें पर्यावरण से जोड़ता है पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति हैं पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं ये हवा को शुद्ध रखते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं अगर हम अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण,खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है इस शुभ अवसर पर उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करें । उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा शिवालिक नगर मंडल में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया और कार्यकर्ताओं ने इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली।इस अवसर पर नगर कार्यवाह आर.एस.एस. देवेश वशिष्ठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र नेगी व रितु ठाकुर, समाजसेवी प्रदीप शर्मा , कोषाध्यक्ष मोहित, जिला मीडिया प्रभारी गौरव गुज़र,युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल, महामंत्री देव विख्यात भाटी व वेदांत चौहान, प्रभु नारायण झां,भूपेंद्र चौधरी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, साधना राघव, रचना, रंजीता झां, हिम्मत सिंह नेगी, विक्रम बहल, किसान मोर्चा महामंत्री प्रमोद डोभाल, एस पी बोढियाल, श्रीराम पुरी , अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *