दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 3 नवम्बर। भाई बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों का तिलक कर उनकी सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना कामना की। भाईयों ने बहनों को उपहार आदि भेंट किए और जीवन में प्रत्येक परिस्थिति में साथ निभाने का वचन दिया। दीपावली के दो दिन बाद द्वितीया तिथी को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है। परंपरांओं के अनुसार भैया दूज पर भाई बहनों के घर तिलक कराने जाते हैं। बहनें भाईयों का स्वागत कर मंगल तिलक कर उनकी सुख समृद्धि और दीर्यायु की कामना करती हैं। जगजीतपुर निवासी अमित वालिया और नितिन वालिया की पुत्रीयों हर्षिता वालिया, भव्या वालिया ने भाई प्रणव वालिया और रक्षित वालिया का तिलक किया। अमित वालिया और नितिन वालिया ने कहा कि पर्व भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। रविवार को दिन भर रोड़वेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पर्व मनाने के लिए आने जाने वालों की भारी भीड़ रही। बाजारों में भी खुब खरीदारी हुई। खासतौर पर मिठाई और गिफ्ट आईटम की जमकर बिक्री हुई।