प्रतियोगिताएं एवं टीमों का चयन किया

दीपक मिश्रा

 

मानव बनाने के साथ चरित्र निर्माण जैसे मानवीय मूल्यों की पहचान कराने का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय है। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे बाक्सिंग, हॉकी, वालीबॉल, कब्डडी एवं बास्केटबॉल की खेल प्रतियोगिताएं एवं टीमों का चयन किया गया। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मन्त्री स्वामी यतीशवरानंद ने महिला एवं पुरूष टीमों को सम्बोधित करते हुये कहॉ कि युवाओं के लिए खेल सबसे महत्वपूर्ण शारीरिक क्रिया है। जिससे बेहतर कैरियर एवं मुकाम हासिल हो सकता है लेकिन मोबाईल के प्रति बढती दीवानगी इसके लिए खतरनाक है। युवाओं के जीवन मे गुरूकुल के महत्व एवं वहां से मिलने वाली शिक्षा व्यवस्था की आज पूरे समाज को आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होने कहॉ कि गुरुकुल से शिक्षित-दीक्षित होने वाला विद्यार्थी व्यसनो एवं आत्म हत्या जैसी संकीर्ण मानसिकता के रोगों से मुक्त रहता है। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 अजय मलिक ने स्वामी यतीशवरानंद का स्वागत करते हुये उनके गुरुकुल के प्रति अनन्य प्रेम एवं आर्य समाज के प्रति झुकाव को उनके जीवन का अभिन्न अंग बताया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि आत्म चिन्तक, समाजशास्त्री एवं सामाजिक जनजागरण से जुडे लोगों का मानना है कि आने वाला समय फिर से गुरुकुल व्यवस्था को अपनाकर ही अपनी खोई प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम मे प्रो0 नमिता जोशी, डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 बबलू वेदालंकार, डॉ0 रितु अरोडा, डॉ0 रीना वर्मा, डॉ0 दीपा गुप्ता, डॉ0 बिन्दु मलिक, डॉ0 विपुल भटट, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, शिक्षकेत्तर यूनियन अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे। उदघाटन सत्र के उपरान्त आरम्भ हुये बास्केटबॉल मैच मे एम0पी0एड0 टाईगर ने बी0पी0एड0 पेन्थर को 38-22 से परास्त किया। वालीबॉल प्रतियोगिता मे दयानंद हाउस ने विराजानन्द हाउस को सीधे सैटो मे 21-18, 21-15 से परास्त करके विजयश्री प्राप्त की। दोपहर बाद शुरू हुये कन्या गुरुकुल की महिला हॉकी टीम के मैचों मेे गुरूकुल-ए टीम ने गुरूकुल-बी टीम को 2-1 से परास्त किया।
कब्डडी एवं बाक्सिंग टीमों की चयन प्रक्रिया मे कब्डडी टीम मे अतिरक्त खिलाडियों सहित कुल 17 खिलाडियों का चयन तथा बाक्सिंग टीम मे आशीष (55 किग्रा भार) प्रतीक गोसाई (63.5 किग्रा भार) दुष्यन्त चौधरी(69 किग्रा भार) सिकन्दर रोहिला (79 किग्रा भार) कैलाश चौधरी (90 किग्रा भार) मे चयन किया गया है। बाक्सिंग टीम गुरू काशी विश्वविद्यालय, भटिंडा द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया प्रतियोगिता मे तथा कब्डडी टीम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाडा द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *