दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 17 नवम्बर 24 । आॅल इण्डिया ब्राम्हण फैडरेषन के चालीसवे स्थापना दिवस के अवसर पर फैडरेषन का महाधिवेषन एवं राष्ट्रीय कार्यकारीणी की दो दिवसीय बैठक 23 व 24 नवम्बर को धर्मनगरी हरिद्वार के भूमा निकेतन सप्तर्षी रोड में होने जा रही हैं। फैडरेषन के राष्ट्रीय महासचिव पदमप्रकाष शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने 31 राज्यो से 600 फैडरेषन पदाधिकारी व प्रतिनिधि पहुंचेगें। महाधिवेषन मे पहुचने वाले प्रतिनिधियो का 22 नवम्बर से पंजिकरण प्रारम्भ हो जायेगा। शनिवार 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे उद्धाटन समारोह का प्रथम सत्र प्रार्थना एवं वैदिक उच्चारण के साथ प्रारम्भ होगा जिसके मुख्यअतिथि जगतगुरू शंकराचार्य अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्च्युतानन्द तीर्थ महाराज भूमा निकेतन होगें। उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता फैडरेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप ज्योति करेगें एवं उद्धाटन विशेष सम्बोधन विषिष्ट अतिथि पण्डित मदन कोषिक राष्ट्रीय चिन्तक, वरिष्ठ नेता एव पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार करेगे। आरम्भ में सभी का स्वागत फैडरेषन के राष्ट्रीय महासचिव पदमप्रकाष शर्मा करेगें एवं फैडरेषन गतिविधियो का ब्योरा प्रस्तुत करेगें। पण्डित शर्मा संगठन की स्थापना के चालीस वर्षो की प्रगति एवं क्रियाकलापो के साथ संगठन को समर्पित संस्था प्रतिनिधियो व कार्यक्रमो पर प्रकाष डालेगें। उद्धाटन समारोह के समापन पर अतिरिक्त महासचिव डाॅ. नरेषमोहन शर्मा आभार व्यक्त करेगें।
फैडरेषन अध्यक्ष डाॅ. ज्योति एवं महामंत्री पं. शर्मा ने बताया कि द्वितीय सत्र के अन्र्तगत बैठक में फैडरेषन की पूर्व बैठक एवं प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया जायेगा व आगामी योजनाओ को लेकर चर्चा की जायेगी। इसी तरह कोषाध्यक्ष एडवोकेट केषवराव कोन्डापल्ली आय व्यय तथा वित्तिय विवरण प्रस्तुत करेगें। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा एन मालिनी व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेष द्विवेदी अपने सम्बोधन के साथ अपने प्रकोष्ठ की गतिविधियो के साथ आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत करेगें। बैठक के दौरान राज्यवार प्रगति विवरण प्रदेषो से उपाध्यक्ष एवं सचिवो द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा तथा इनकी समीक्षा करते हुए कार्यक्रम एवं गतिविधियो पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये जायेगें जिसके आधार पर आगामी कार्ययोजना निर्धारण भी होगा। द्वितीय सत्र की बैठक के अन्त में अतिरिक्त महासचिव पण्डित उमाधर पाठक आभार व्यक्त करेगें।
फैडरेषन के राष्ट्रीय महासचिव पदमप्रकाष शर्मा ने बताया कि संगठन वर्तमान में समाज की महिलाओ के सषक्तीकरण एवं समाज के युवा वर्ग के लिये षिक्षा, रोजगार एवं सषक्तीकरण पर ध्यान केन्द्रित कर योजनाओ का निर्धारण एवं क्रियान्वयन कर रहा हैं अतः इससे सम्बन्धित योजनाओ व गतिविधियो पर चर्चा के लिये विषेष सत्र का आयोजन किया जायेगा। उद्धाटन दिवस पर सांय साढे पाच बजे सप्त सरोवर हरिद्वार में गंगा आरती में फैडरेषन प्रतिनिधि षामिल होगें तथा रात्रि आठ बजे विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधियो की और से भजन संध्या का आयोजन होगा।
रविवार 24 नवम्बर को कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना एवं वैदिक उच्चारण के साथ होगी एवं फैडरेषन के राष्ट्रीय महासचिव पदमप्रकाष शर्मा अतिथियो का स्वागत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगें। फैडरेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप ज्योति के सानिध्य में होने वाले विभिन्न आयोजनो के दौरान संगठन के चालीस वर्षो के सफर का विषेष प्रस्तुतीकरण होगा एवं संगठन को सहयोग देने वाले प्रतिनिधियो के साथ उपलब्धियो का भी प्रस्तुतीकरण होगा। इस दौरान ब्राम्हणो की विकास यात्रा ’कल, आज, कल’ का भी प्रस्तुतीकरण होगा।
महाधिवेषन का समापन समारोह पंतजंलि आयुर्वेद के मेनेजिगं डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण के मुख्यअतिथ्यि में होगा जिसमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति, ज्ञान, ध्यान, आध्यात्म, योग एवं विषिष्ठ विधाएं आदि विषयो पर महत्वपूर्ण मार्गदर्षन मिलेगा। इस दौरान देष के विभिन्न भागो में अपने अपने द्वोत्रो में विषिष्ठ सेवाएं देने वाली 40 विषिष्ठ प्रतिभाओ को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
————-