दीपक मिश्रा
हरिद्वार। गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में आगामी 19 नवम्बर 25 नवम्बर तक विश्व धरोहर सप्ताह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यूनेस्को के कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग के द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह 2024 का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया जा रहा है
विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रभात कुमार ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग बड़े स्तर पर विश्व धरोहर सप्ताह-2024 का आयोजन कर रहा है। उन्होने बताया की यह कार्यक्रम 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक पूरे सात दिन चलेगा 19 नवम्बर को कार्यक्रम का प्रारम्भ हरिद्वार सांसद माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के द्वारा किया जाएगा जिसका समापन 25 नवम्बर को गुरुकुल पुण्यभूमि, काँगड़ी ग्राम मे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया जाएगा। सात दिन चलने वाले इस कार्यक्रम मे प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रो० देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सातों दिनो के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की विश्वविद्यालय के विध्यार्थियों से लेकर समाज को अपनी धरोहरों के संदर्भ मे जागरूक करने के लिए तथा अपनी प्राचीन धरोहर का सम्मान करने के लिए यह साप्तदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मृदभांड कार्यशाला, रंगोली, पेंटिंग प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ 24 नवम्बर के दिन हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा
मृदभांड कार्यशाला के संयोजक डॉ० दिलीप कुशवाह ने बताया की प्राचीन भारत की जीवन शैली प्रदूषण मुक्त थी। भोजन के लिए मिट्टी के बर्तनो का प्रयोग किया जाता था। अलग अलग समय पर बनने वाले इन मृदभांडों के प्रकार भी अलग अलग होते थे। इसी की जानकारी देगी यह कार्यशाला ।
हेरिटेज वॉक के संयोजक डॉ हिमांशु पण्डित ने बताया की गंगा की भी अपनी प्राचीन एवं दिव्य परंपरा है। यह हमारी अमूर्त धरोहर है। इसलिए हेरिटेज वॉक मे इतिहास विभाग के प्राध्यापक एवं विध्यार्थी गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय से लेकर हर की पौड़ी तक की पैदल यात्रा करेंगे तथा समाज को गंगा की धरोहर के संरक्षण-संवर्धन के लिए जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के सभी प्राध्यापक
एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहित है। जिनमे डॉ०गौरव, डॉ० सतेन्द्र, मनोज कुमार, भानु दंगवाल, डॉ० प्राची रंगा, राहुल सिंह जायला, अमन चौधरी, रुद्राक्षी त्रिपाठी, शालिनी राय, मानसी भार्गव, अविराज, मयंक सैनी, प्रांजल, लेखराज, पूजा, दीपक प्रमुख है।