बैठकों का आयोजन किया 

दीपक मिश्रा 

 

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारियों ने विभिन्न वार्डों में जाकर बैठकों का आयोजन कर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई, वार्ड नं 16शिवलोक में भभूतवाला बाग में मनोज शेखावत के संयोजन में बैठक आयोजित की गई,

वार्ड नं 16 में प्रभारी सोम त्यागी और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में न कर्मचारी सुरक्षित है न महिलाएं,आये दिन हरिद्वार देवभूमि में अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है,
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में निजीकरण को बढ़ावा मिला है जिसके कारण कर्मचारी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं,
वार्ड नं 41 कस्साबान में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी चौधरी बलजीत सिंह और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओ को भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया,
बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी,
वार्ड नं 48, चाकलान में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी वार्ड प्रभारी विजय प्रजापति और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कार्यकर्ताओं से चुनावों में जुट जाने का आह्वान किया,
बैठक में मुख्य रूप से मोहित विद्याकुल,धनीराम शर्मा, रविंद्र सिंह,हारून अंसारी,सरफराज सलमानी,हाजी यूनूस ,हाजी शाइन, गुलशेर अंसारी,नफीस अंसारी,अजय सिंह बिष्ट,तन्मय शर्मा, राजेश वर्मा, सुमित भक्त, अमरदीप गुलाटी, अवधेश कौशिक, कन्हैया झा, मुकेश कुमार,ललटू पासवान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *