बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का एक और विरोध करें-संजीव चौधरी

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 7 दिसम्बर। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की बैठक में व्यापारियों और नागरिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध मानवाधिकार मंच द्वारा 10 दिसम्बर को ऋषिकुल चौक पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। आर्यनगर ज्वालापुर आर्य नगर स्थित होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश मे हिन्दू समाज पर जो अत्याचार हो रहे हैं। उस पर बांग्लादेश की सरकार और दुनिया के तमाम शान्ति संगठन और मंच ख़ामोश होकर हिन्दूओ पर होते अत्याचार देख रहे हैं। चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से हिन्दू समाज को सबक़ लेना चाहिए और एक होकर विरोध करना चाहिए। दस दिसंबर को मानवाधिकार मंच हरिद्वार के आवाहन पर सभी को विरोध प्रदर्शन मे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है और दुनिया को संदेश देना है कि इस प्रकार की घटनाओ पर अब हिन्दू समाज चुप बैठने वाला नही हैं। ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान व महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि अब जवाब देने का समय आ गया है। सबको एक होकर बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का विरोध करना चाहिए और बांग्लादेश सरकार को बर्खाश्त किया जाना चाहिए। शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश मे हिन्दूओ का अस्तित्व ख़तरे मे है। महिलाओ पर हो रहे अत्याचार सहन शक्ति से बाहर हैं। खुले आम रेप और हत्या हो रही है और बांग्लादेश सरकार मोन होकर आपराधियो को संरक्षण दे रही है। इस पर दुनिया भर के देशो को चुपी सन्देह के घेरे में है। बांग्लादेश की हिंदु विरोधी सरकार को दुनिया भर का उसको मोन समर्थन है। अब हिन्दू समाज को एक होाना पड़ेगा और अपनी लड़ाई ख़ुद लड़नी पड़ेगी। बैठक मे मुख्यरूप से ज़िला महामंत्री भारत तलुजा, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, अध्यक्ष तहसील रोड लखन सिंह, अनुराग, व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता, अनिल तेश्वर, विशाल माथुर, अरविन्द कुमार, विजय धिमान सहित कई व्यापारी नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *