दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 21 जुलाई। देवभूमि भैरव सेना संगठन की जिला कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी। जिसमें दिवाकर को हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रमुख, मणि चैहान व सागर चैहान को युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, दीपक साहनी को संगठन मंत्री, अमन चैहान को जिला महामंत्री, प्रियम बब्बर जिला मंत्री, विक्की प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश चैहान को शहर मंत्री व सुनील चैहान को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस दौरान आकाश कुमार, अजय कुमार, कमल शर्मा, विक्की कुमार, महिमा शर्मा, आशीष कुमार, राजा मानेसर, सोनू कुमार, संकित ग्रोवर, राहुल कुमार, अनुराग कुमार आदि युवाओं ने देवभूमि भैरव सेना संगठन की सदस्यता ली। जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ज्वालापुर के एक ही परिवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु व चमोली में करंट लगने से हुई 16 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। चरणजीत पाहवा ने कहा कि देवभूमि भैरव सेना संगठन धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा के लिए निरंतर प्रयास करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हरिद्वार को हिंदू जिला घोषित कराने के लिए संगठन संघर्ष किया जाएगा। कहा कि मांस, अंडा, शराब आदि की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर किया जाए। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चैहान ने कहा कि धर्मनगरी की मर्यादा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में कार्यकारी जिला अध्यक्ष विक्की चैहान, जिला महामंत्री अनिल सैनी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चैहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ चैहान, जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी, जिला उपाध्यक्ष विशु चैहान, शहर अध्यक्ष बक्शी चैहान, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, शहर मंत्री संजय मेहरा, पंकज शर्मा, विजेंद्र पवार, सोनू कुमार, प्रिंस राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो नं.4-बैठक के दौरान