दीपक मिश्रा
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर गंगा माता चैरिटेबल आई हास्पिटल हरिद्वार विश्वविद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र दृष्टि की प्राथमिकता हमेशा से ही नियमित नेत्र व अन्य जांच शिविरों का आयोजन करना रही है, ताकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वंचितों ओर असहाय व्यक्तियों को अपनी सेवाएं प्रदान की जा सकें। इसी सिलसिले में दृष्टि ने सिगली में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण, वहां की आबादी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं से लगभग वंचित है। शिविर में बाजूहेडी, मेहवड और आस-पास के गांवों के निवासी शामिल हुए, जिनमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल थे और 100 से अधिक गरीब मरीजों की जांच की गई। जिन मरीजों को दवाईयां दी गईं, उन्हें शिविर में मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। जांच के दौरान, लगभग 20 लोगों में मोतियाबिंद की पहचान की गई, जिनका गंगा माता चैरिटेबल आई हास्पिटल द्वारा प्रायोजित मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर हरिद्वार विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सी0ए0 एस के गुप्ता, उपाध्यक्ष नमन बंसल, चांसलर डॉ0 बीएम सिंह, प्रो0 वाईस चांसलर डॉ0 रमा भार्गव व डॉ0 आदेश आर्य, डायरेक्टर डॉ0 विपिन सैनी, रजिस्ट्रार सुमित चौहान, आदि उपस्थित रहे।