दीपक मिश्रा
हरिद्वार। बीएचईएल, सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष राजवीर सैनी की अध्यक्षता और सचिव योगेश सैनी के संचालन में सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित समाज के सभी बंधुओं ने सैनी आश्रम, ज्वालापुर के नाम पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर आश्रम को हड़पने की नीयत से जो फर्जी संस्था पंजीकृत कराई है और उस संस्था के मार्फत बंद कमरे में बैठकर जो कमेटी बनाई गई है, उसका घोर विरोध करते हुए मांग की कि सैनी सभा (रजि0), हरिद्वार के लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाएं और नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए। बैठक में उपस्थित सभी सैनी समाज के सभी बंधुओं ने एक स्वर में कहा कि जिन लोगों ने सैनी आश्रम का संचालन करने वाली पुरानी संस्था सैनी सभा(रजि0) को दरकिनार करते हुए बदनियती और गलत तरीके से नई संस्था बनाकर नई कमेटी बनाई है, हम सभी उस फर्जी संस्था के नियम और उसकी कार्यकारिणी का पुरजोर विरोध करते हैं और यदि इन लोगों ने पंजीकृत फर्जी संस्था का पंजीकरण निरस्त नहीं करवाया और लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से चुनाव नहीं करवाया तो समाज के सभी लोग इन लोगों का बहिष्कार करेंगे।
बैठक में कुशवाहा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष प्रदीप सैनी, नरेश कुमार सैनी, देवराज सैनी, अनिल सैनी, सुरेंद्र सैनी, सुनील सैनी, संजय सैनी, राजीव सैनी, एम पी सिंह सैनी, संजय कुमार सैनी, अजय सैनी, रविन्द्र कुमार सैनी, सुनील कुमार सैनी, प्रदीप सैनी, भूरमल सैनी, मनोज सैनी, कमल सिंह सैनी, जनेश्वर प्रसाद सैनी, वी पी सिंह सैनी, नरेश वर्मा, रवि कांत सैनी, इंद्र सिंह सैनी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।