दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 22 जुलाई। आगामी नगर निकाय व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.कलेर का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। एसएस कलेर ने कार्यकर्ताओं के साथ लकसर विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानुपर, आजमपुर आदि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों, पानी से भरी दुकानों और डूब चुकी फसलों का मुआयना किया और एसडीएम लकसर से फोन पर वार्ता कर प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का अनुरोध किया। साथ ही कार्यकर्ताओं को भी अपने स्तर से प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए।
मायापुर स्थित राज्य अतिथी गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र और स्थानीय स्तर की परेशानियों को रखा। बैठक के दौरान मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने स्थानीय प्रतिनिधित्व की अनदेखी का विषय प्रमुखता से उठाया। जिस पर एस.एस. कलेर ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में सभी को एक साथ एक मंच पर आना होगा तथा पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशो का तय समय से तथा वर्तमान में चल रहे वॉलिंटियर मैपिंग कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने की अपील की। इस अवसर पर अम्बरीष गिरि, एड.सचिन बेदी, रणधीर सिंह, एड.महक सिंह सैनी, ममता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, राकेश लोहट, सागर तेश्वर, ओपी मिश्रा, हेमा भण्डारी, प्रवीण सिंह, अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रशांत राय, नूर आलम, शाहीन अशरफ, शगुफ्ता अशरफ, सुरेश तनेजा, एडण्नवीन चंचल, सोमबीर सिंह, ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मी सोनकर, सुरेन्द्र बिरला, रोहित कुमार, सुभाष चन्द, विनोद सिंह, नवीन सिंघल, चांद प्रकाश सिंह, नरेश कुमार, रजनीश यादव, खलील राणा, दिलशाद, श्रवण कुमार गुप्ता, संजू नारंग, यशपाल सिंह चैहान, खालिद अंसारी शुभम सैनी, अजय मुखिया शिव कुमार, महावीर कर्नवाल, दयाराम, रवि, पवन कठैत, पवन, सुजीत गुप्ता, हेमेंद्र सिंह नेगी, संदीप कुमार, नौरंगी लाल, अमनदीप,, गीता देवी, राकेश यादव, मयंक गुप्ता, डा.यूसुफ, रूपाली अग्रवाल, धीरज पीटर, आशीष गौड़, अर्जुन सिंह, संजय गौतम, पवन वर्मन आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।