दीपक मिश्रा
हरिद्वार, नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नम्बर 31 (रविदास बस्ती) से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पांडे ने निर्दलीय पार्षद पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। गौरतलब है कि अनिल पांडे ने इस सीट पर भाजपा की तरफ से उम्मीदवारी की दावेदारी की थी। पैनल में नाम होने के बावजूद भी उनका टिकट अन्तिम समय में काटकर एक बिल्डर को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। अनिल पांडे के अनुसार वह पार्टी के 25 वर्ष से भी पुराने निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। पूर्व में भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष, थोक केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के निर्वाचित डैलीगेट व भाजपा कनखल मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। अनिल पांडे के अनुसार उनके वार्ड में पर्वतीय समुदाय का निर्णायक वोट बैंक है। परन्तु अत्यंत खेद के साथ यह भी कहना पड़ रहा है कि भाजपा ने आजतक भी इस समुदाय के किसी भी कार्यकर्ता को विगत 21 वर्षों से टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने पर्वतीय समुदाय के हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। अनिल पांडे ने कहा कि वह अपने वार्ड की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से भारी मतों से विजयी होकर वार्ड की जनता की सेवा करेंगे और वह कल अपने समर्थकों के साथ वार्ड पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल करेंगे।