दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 29 दिसम्बर। रामनगर क्षेत्र से कई भाजपा महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देहरादून पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के निवास स्थान पर लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवीश भटीजा, विक्रम खरोला, सुनील अरोड़ा व महिला कांग्रेस नेता नीतू बिष्ट रामनगर निवासी महिला भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। इनमें शालू आहूजा, डा. प्रीति आहूजा, सुमित अहूजा, दीपक आहूजा, पीयूष शर्मा, दक्ष, कार्तिक आहूजा आदि को प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व कांग्रेस सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। मध्य हरिद्वार के ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी, राजवीर चौहान, कनखल ब्लाक अध्यक्ष जतिन हांडा, शिवालिक नगर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकित वालिया आदि मौजूद रहे।