दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 24 जुलाई। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में महिलाओं देवी के समान पूज्यनीय माना गया है। मणिपुर में महिलाओं को निवस्त्र घुमाने और उनके साथ दुव्यर्वहार किए जाने से पूरा देश शर्मसार हुआ है। भारत में महिलाओं के प्रति इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में तत्काल कड़े कदम उठाने चाहिए और इस अमानवीय कृत्य में लिप्त सभी के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जोकि मिसाल बन जाए और फिर दोबारा कोई महिलाओं के प्रति ऐसी बर्बरता करने की सोच भी ना सके। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि मणिपुर की घटना अति निंदनीय है। ऐसी घटनाएं अन्य राज्यों में ना हो। इसके लिए केंद्र सरकार सख्त कदम उठाए। मणिपुर में हिंसा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि कड़े कदम नहीं उठाए गए तो मणिपुर के हालात भी कश्मीर के जैसे हो सकते हैं। कानून व्यवस्था का पालन नहीं करने वालों को सबक सिखाया जाए।