व्यापारी के नुक़सान को देवीय आपदा में शामिल किए जाने की माँग की

दीपक मिश्रा 

 

आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की ज़िला बैठक बैठक प्रदेश कार्यालय टिहरी विस्थापित कालोनी शिवालिक नगर पर आहूत की गई बैठक मे फिर से प्रदेश में व्यापारी आयोग बनाने की माँग दोहराई गई और साथ ही साथ बरसात बाढ़ और शोट सर्किट से होने वाले व्यापारी के नुक़सान को देवीय आपदा में शामिल किए जाने की माँग की

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की भारी बरसात और बाढ़ के चलते व्यापारी का बहुत बड़ी मात्रा में नुक़सान हुआ है और कई ऐसे व्यापारी भी है जिनका इन्शोरेंस नही हुआ है ऐसे भी वो व्यापारी सड़क पर आ गया है और अनेक बार ऐसा भी होता है की रात में शोट सर्किट होने से पूरी दुकान तबाह हो जाती है और व्यापारी बर्बाद हो जाता है तो ये सब बाते हम सरकार से कैसे रखे इसके लिए व्यापारी आयोग बनाया जाना बहुत ज़रूरी है और इन सब को देवीय आपदा मे शामिल किया जाना चाहिए

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान ने कहा की बरसात व्यापारी के लिए काल बन कर आई है और उद्योग हो या दुकाने हो सब की भारी हानि हुई है ऐसे मे सरकार को व्यापारी की आर्थिक सहायता करनी चाहिए जिससे व्यापारी पुनः अपने व्यापार और परिवार को सम्भाल सके और देश के विकास में अपनी पुरानी भूमिका में आ सके

बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला उपाध्यक सर्वेश बघेल व ज़िला सचिव विशाल माथुर ने कहा की हरिद्वार से ले कर लक्सर और अन्य स्थानो पर हुई बरसात से और बाढ़ से व्यापारी पूरी तरह टूट गया है अब व्यापारी सरकार की और आशा भरी नज़र से देख रहा है

बैठक मे मुख्य रूप से ज़िला सचिव भारत तलुजा ज़िला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार विजय धिमान संजीव कुमार विपिन राणा आदि उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *