दीपक मिश्रा
नवोदय नगर में लगातार हो रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने” 50 दिन एक सौ पचास (150) काम” के अंतर्गत नवोदय चौक पर हाई मास्ट लाईट (कार्य नं.105), सिद्धार्थ एन्क्लेव में सड़क व सोलर लाईट (कार्य नं.106,107), वाटर हार्वेस्टिंग (कार्य नं.108), शिवालिक गंगा विहार में सोलर लाईट (कार्य नं.109), खालसा कालोनी में सोलर लाईट (कार्य नं.110), शिवरतन सिटी में सोलर लाईट (कार्य नं.111), राम मंदिर में सोलर लाईट (कार्य नं.112), हरिद्वार ग्रीन में सोलर लाईट (कार्य नं.113), आर्यव्रत कॉलोनी में सोलर लाईट (कार्य नं.114), शिव शक्ति धाम कालोनी में सोलर लाईट (कार्य नं.115), गार्गी एंक्लेव में सोलर लाइट (कार्य नं.116), ज्ञान लोक कालोनी में सोलर लाईट (कार्य नं.117), गोकुल वाटिका कालोनी में सोलर लाईट(कार्य नं.118), नागेश्वर धाम कालोनी में सोलर लाईट(कार्य नं.119), टिहरी विस्थापित कालोनी में सोलर लाईट (कार्य नं.120) तथा दो पुलिया निर्माण (कार्य नं.121,122)का शुभारंभ/शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों व कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नवोदय नगर के अंतर्गत अभी कुछ दिन पूर्व ही अनेक विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया था और आज भी कालोनी में अनेक कार्यों का शुभारंभ किया गया, जो शेष सड़कें रह गयी हैं उनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा धरातल पर नजर आ रहा हैं राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है नगर पालिका का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे और इसी इच्छाशक्ति से हम पूरे नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य कर रहे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में साफ- सफाई, स्ट्रीट लाईट कार्य, हाई मास्ट लाईट,सोलर लाईट आदि कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य हैं उन्हें तत्काल पूरा किया जा रहा ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,पवन सैनी, सनील कौशिक,भानु प्रताप सिंह, प्रदीप चंदेल, बिना कोटनाला, निमा रौतेला ,हुकम चंद कौशिक, शेखर गहलोत, विक्रम पुंडीर, गौरव गुज़र ,अंशुल शर्मा, वेदान्त चौहान,बागेश्वरी देवी, प्रवेश त्यागी, अंकुर त्यागी, नीरज मलिक, कुलदीप कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, सर्वेश त्यागी, मिना बिष्ट, पूजा मुंगाई, हिना नेगी, मनोज बिष्ट, विजय बिष्ट, अंकित डोबरियाल, योगेश चौहान, जितेन्द्र गौतम,मुकेश, विरेन्द्र सिंह, लक्ष्मी दत्त, रूबी, संध्या पाठक, सीमा, अंकित, पार्टी कार्यकर्ता बंधु व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।