शांतिकुंज कार्यकर्ताओं ने भी किया मतदान

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 23 जनवरी। शांतिकुंज परिवार ने नगर निकाय चुनाव में उत्साहपूर्वक अपने नागरिक कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए जयदेवसिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्तऋषि व अक्षरधाम पहुँचकर अपना मतदान किया। अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पण्ड्या एवं शैल दीदी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने नगर के विकास के लिए सटीक निर्णय लें और अपने वोट से समाज के लिए अच्छे नेतृत्व का चयन करें। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी, गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख शैफाली पण्ड्या सहित शांतिकुंज परिवार ने अपना मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *