दीपक मिश्रा
हरिद्वार- 4 फरवरी, 2025 गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की स्क्वैश टीम, ऑल इण्डिया इन्टरयूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट पुरूष वर्ग चैम्पियनशिप मे भाग लेने के सोमया विश्वविद्यालय, मुम्बई मे सम्मिलित होगी। क्रीडा परिषद के सचिव डॉ0 अजय मलिक ने यह जानकारी देते हुये बताया कि विश्वविद्यालय खेल कैलेण्डर तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वावधान मे आयोजित स्क्वैश रैकेट की ऑल इण्डिया चैम्पियनशिप दिनांक 17.02.2025 से आयोजित हो रही है। जिसके लिए विश्वविद्यालय टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई है। चयन प्रक्रिया के अंतिम दौर मे वरिष्ठता, अभ्यास उपस्थिति तथा टीम प्रदर्शन के आधार पर 6-सदस्य टीम के नामों की संस्तुति की है। जिनमे अनमोल मलिक, प्रियरंजन, गौरव, शिवम तोमर, नवीन कुंडु तथा देवधारीवाल सम्मिलित है। टीम मेे चयनित खिलाडियों की घोषणा चयन समिति के अध्यक्ष डॉ0 अजेन्द्र कुमार, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 रविन्द्र सिंह की उपस्थिति मे संयोजन डॉ0 शिवकुमार चौहान के निर्देशन मे सम्पन्न हुई। इस अवसर पर चयन समिति के अध्यक्ष डॉ0 अजेन्द्र कुमार ने कहॉ कि कुंठित मानसिकता से कार्य पर पडने वाले प्रभाव से बचने मे खेल तथा सकारात्मक भावनाओं का विशेष योगदान होता है। जो सफल खिलाडी बनने की प्राथमिकता है। डॉ0 विपिन तथा डॉ0 रविन्द्र कुमार ने खेल की विशेषताओं से जीवन पर पडने वाले प्रभाव से खिलाडियों को अवगत कराया। संचालन एवं संयोजन डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि संकीर्ण मानसिकता वाला व्यक्ति कभी भी खेल मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त नही कर सकता। इस अवसर प्रो0 एम0एम0तिवारी, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, अश्वनी कुमार तथा विभिन्न संकायों एवं पाठयक्रमों के छात्र उपस्थित रहे।