दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 7 फ़रवरी। शुक्रवार से शहर की सरकार अस्तित्व में आ गयी। ऋषिकुल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद मेयर किरण जैसल ने सभी 60 पार्षदों को शपथ दिलायी। दौरान नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, मुख्य नगर आयुक्त वरूण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, मेयर पति सुभाष चंद्र, रवि जैसल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरूण बालियान, भाजपा नेता तरूण नैय्यर सहित भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा पार्षदों के प्रतिनिधि व उनके समर्थक मौजूद रहे।