दीपक मिश्रा
हरिद्वार-08 जनवरी 2025 गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर एम0पी0एड0 पेंथर तथा बी0पी0एड0 रॉयल के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन संयोजक दुष्यन्त सिंह राणा तथा सह-संयोजक अश्वनी कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ। मैच का शुभारम्भ करते हुये एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि धैर्य तथा कुशलता खेल की जरूरत है। यह खिलाडी जीवन मे उपलब्धि तथा ऊंचाई प्राप्त करने की प्राथमिकता तय करता है। धैर्य जहां असफलताओं को सहन करने और प्रशंसा एवं सराहना करने की क्षमता को बढाता है, वही कुशलता खिलाडी मे चिन्ता तथा भय की स्थिति को घटाकर खिलाडी के आत्मबल को बढाती है। टॉस जीतकर एम0पी0एड0 पेंथर ने बैटिंग करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 10 ओवर मे 6 विकेट पर 112 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। 112 रनों मे सर्वाधिक सुरेश-58 तथा आशुतोष-35 रनो का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी0पी0एड0 रॉयल की टीम मात्र 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमे शशांक (52) तथा रितिक (40) रनो का योगदान रहा। विभाग के डॉ0 कपिल मिश्रा तथा संयोजक दुष्यन्त राणा ने भी खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन पर सम्बोधित करते हुये कहॉ कि हार-जीत से विचलित होने वाला श्रेष्ठ खिलाडी बनने की राह मे सफल नही हो सकता है। हार इस बात को सिद्व करती है कि परिश्रम मे कमी रह गई। विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाडियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, दिवाकर, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप, सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मैदान पर उपस्थित विभिन्न संकाय के छात्रों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। अम्पायर की भूमिका दिवाकर तथा रविन्द्र कुमार ने तथा स्कोरर का दायित्व रक्षित चौहान ने निभाया।