बैरिकेडिंग मौन सत्याग्रह किया

दीपक मिश्रा 

 

आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा रोशनाबाद स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग मौन सत्याग्रह किया गया।।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन हो गई है और लगातार निकाय चुनाव के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र रच रही है जिसको कांग्रेस जन बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जाने से रोके जाने से साफ है पुलिस प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रही है,
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अनैतिक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि भाजपा सरकार भयमुक्त वातावरण का नारा देकर सत्ता में आई और उसका आचरण उसके उल्टा किया जा रहा है,
पार्षद महावीर वशिष्ठ और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए या किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस जन चुप नहीं बैठेंगे,
पार्षद विवेक भूषण विक्की और पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि हरिद्वार विधायक झूठे मुकदमों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराना चाहते हैं तो हम उनसे कहना चाहते हैं कि आपकी तानाशाही हरिद्वार का नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा,
पार्षद सुनील कुमार सिंह और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पुलिस को पहले पूरे शहर से नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,
पार्षद सोहित सेठी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा का टूल न बने और निष्पक्ष रूप से कार्य करें,
मौन सत्याग्रह में मुख्य रूप से
सेवादल अध्यक्ष अश्वनी कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू ,पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, लक्ष्य चौहान, समर्थ अग्रवाल, जय प्रकाश सिंह, अमित चंचल, शुभम जोशी, जाशिद अंसारी, अनुज गौड़, जावेद खान अज्जू खान, भूपेंद्र वशिष्ठ, बिजेंद्र कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *