दीपक मिश्रा
पीएम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह *उड़ान* कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम राणा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में कक्षा 12 की छात्राओं के लिए आत्मविश्वास प्रदर्शन का प्रोग्राम भी रखा गया जिसमें सभी छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया व उनसे पूछे गए जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस के प्रश्नों का छात्राओं ने बड़े सुंदर तरीके से उत्तर दिया , अगले राउंड में छात्राओं ने 2 मिनट किसी भी दिए विषय पर बोलकर अपनी भाषण क्षमता का भी परिचय दिया, इन्हीं छात्राओं में से कुछ छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया वो क्रमशः मिस जीजीआईसी कुमारी जाह्नवी, first runner up कुमारी नेहा, सेकंड रनर अप कुमारी अक्षा, मिस पॉपुलर/ बुद्धिजीवी कुमारी कृष्णा, मिस ब्यूटीफुल कुमारी पायल व मिस ऑल राउंडर कुमारी श्रेया को चुना गया। सभी छात्राओं को प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त कक्षा 12 की 12 छात्राओं को इनके साल भर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं को उनके बोर्ड एग्जाम्स में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया व आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11 की कक्षा अध्यापिकाओं श्रीमती अनुराधा तथा श्रीमती अंजना तथा कुमारी प्रिया व कुमारी आकृति द्वारा किया गया।