वैज्ञानिक विधियों से जलवायु परिवर्तन के प्रोजेक्ट मॉडल्स का अनूठा प्रदर्शन – ग्रीनमेन विजयपाल बघेल

दीपक मिश्रा 

 

*विद्यार्थियों ने आधुनिक तकनीकियों से विकसित राष्ट्र निर्मित करने का संदेश दिया – महापौर*

*ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में किया गया विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन*

राजा गार्डन स्थित ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के बच्चो द्वारा विज्ञान, कला प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ हरिद्वार मेयर श्रीमती किरण जैसल जी एवं हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया) द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में ओलिविया के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वचालित मॉडल द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रमुख आकर्षण रहे चार धाम झांकी, राम मंदिर एवं भारत के विभिन्न अन्न उत्पादक क्षेत्र जो कि भारत नक्शे द्वारा दर्शाए गए आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। चन्द्रयान प्रदर्शनी विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा। दर्शकों ने शैक्षणिक प्रदर्शनी के साथ भोजन एवं खेल स्टाल का भी आंनद उठाया। समारोह के मुख्य अतिथि हरिद्वार मेयर श्रीमती किरण जैसल एवं प्रमुख अतिथि हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया), वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, विनोद मित्तल, डा ज्ञानप्रकाश सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार, वार्ड पार्षद मोनिका सैनी एवं सुमित त्यागी के साथ अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी का मेयर किरण जैसल तथा ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर महापौर किरण जैसल ने कहा कि विद्यार्थियों ने मॉडल का प्रदर्शन करने में आधुनिक तकनीकियों से नव राष्ट्रनिर्माण का संदेश दिया। ग्रीनमैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक विधियों द्वारा जलवायु परिवर्तन की वैश्विक समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट मॉडल्स का अनूठा प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी के आयोजन में प्रबन्धक समिति से उमेश राणा, अनमोल कुमार एवं अन्य सभी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के बच्चो के साथ अध्यापक राखी, ममता, तपस्या, नेहा, पूजा, विभा गुप्ता, सुरभि, सरिता, अनुपमा, अंकिता, सुनीता, सागर, मोहित, तरुवर, लावण्या, कुहू, मोनिका, शिवांगी, नमिता, दीक्षा, नीति, रेखा, ज्योति, रुचि आदि का सहयोग सराहनीय रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य कुरियन एंटोनी का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *