क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया

दीपक मिश्रा 

 

पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्डस के तत्वाधान में मानक क्लब द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राणा द्वारा किया गया। मानक क्लब की मेंटर श्रीमती अनुपमा भट्ट द्वारा स्टैंडर्डस की उपयोगिता,उत्पादों की गुणवत्ता व प्रमाणन के संदर्भों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात क्विज प्रारंभ की गई । क्विज प्रतियोगिता हेतु प्रश्न पत्र BIS के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 बच्चों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता के लिए छात्राओं को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया। क्विज क्वेश्चंडनियर का मूल्यांकन विज्ञान शिक्षिका श्रीमती विनीता जगवान द्वारा किया गया।ग्रुप ए जिसमें प्रतिभागी छात्राएं कुमारी विशाखा,दीपिका, नैंसी व जैनब ने अपने अच्छे प्रदर्शन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर ग्रुप डी रहा जिसकी प्रतिभागी छात्राएं कुमारी प्रिया वंशिका मेहरीन व आकृति, तृतीय स्थान पर ग्रुप सी की छात्राएं कुमारी संजना दीपिका संध्या वंशिका ठाकुर रही व चतुर्थ स्थान पर ग्रुप बी की छात्राएं कुमारी खुशबू, नंदिनी, गुनगुन वह वैष्णवी रही। सभी छात्राओं को प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राणा द्वारा पुरस्कृत किया गया व छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता के विषय में अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा एवं छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया ।अंत में मानक क्लब की मेंटर श्रीमती अनुपमा भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *