सोनीपत स्पार्टन्स, वास्को वाइपर्स, यूपी फालकन्स, जयपुर पिंक कब्स ने जीते मुकाबले

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 12 मार्च। वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के सातवें दिन सोनीपत स्पार्टनस ने चंडीगढ़ चारजर्स को हरा पूल बी में दूसरे स्थान पर पहुंचे और वास्को वाइपर्स ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।
सोनीपत स्पार्टनस बनाम चंडीगढ़ चारजर्स के बीच हुए मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स – 39 ने चंडीगढ़ चारजर्स – 33 को पराजित कर पुल बी में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। सोनीपत स्पार्टनस बनाम चंडीगढ़ चारजर्स के बीच खेला गया मुक़ाबला पहले हाफ में काफी नजदीकी रहा। पहले हाफ के उनीसवें मिनट में सोनीपत स्पार्टनस के द्वारा इन्फ्लिक्ट किया हुआ ऑलआउट चंडीगढ़ चारजर्स को भारी पड़ा और टीम वापसी नहीं कर पायी। हालांकि दूसरे हाफ के उनीसवें मिनट में चारजर्स ने ऑल आउट इन्फ्लिक्ट किया पर तब तक कभी देर हो चुकी थी। चंडीगढ़ चारजर्स की तरफ से बबलू सिंह ने शानदार खेल दिखाया और 15 रेड अंक हासिल किये। वहीं संदीप सिंह ने 6 टैकल अंक और विजय धूल ने 3 टैकल अंक हासिल किये। सोनीपत स्पार्टन्स ने चंडीगढ़ चारजर्स पर 2 ऑलआउट इन्फ्लिक्ट कर अपनी स्थिति मजबूत बनाई। जिसमे अंकित सहरवा ने 10 रेड अंको का योगदान दिया और पंकज ठाकुर ने 7 रेड अंको का। राहुल ने शानदार 7 टैकल अंक और नवीन शर्मा ने 2 टैकल अंक हासिल किये। मैच के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडेय, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी मौजूद रहे।
मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को नगद पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – बबलू सिंह – 15 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – राहुल – 7 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – नवीन शर्मा – 2 अंक

युवा पलटन बनाम वास्को वाइपर्स के बीच हुए मुक़ाबले में मोहित सैनी के चार पॉइंट सुपर रेड ने वास्को वाइपर्स को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। वास्को वाइपर्स ने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया और तीसरे ही मिनट में युवा पलटन पर ऑल आउट इन्फ्लिक्ट किया। मोहित सैनी और जयहिंद की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुये अपनी टीम को पहली बार जीत का मजा चखाया। मोहित सैनी ने शानदार 10 रेड अंक हासिल किये। जय हिन्द ने 5 टैकल अंक हासिल किये। साहिल ने भी 4 महत्वपूर्ण टैकल अंक का योगदान दिया। युवा पलटन की तरफ से संजय इनाणिया ने शानदार 7 टैकल अंक हासिल किये। आज आशीष पडले चल नहीं पाए और सिर्फ 5 रेड अंक हासिल किए। सब्स्टिटूशन में आये दिनेश कुमार ने 5 रेड अंक हासिल किये।
मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – मोहित सैनी – 10 अंक स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – संजय इनाणिया – 7 अंक, स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – मोहित सैनी – 10 अंक को नगद पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।
पलनी टस्कर्स बनाम यूपी फालकन्स के बीच हुए मुक़ाबले में यूपी फालकन्स ने पलनी टस्कर्स को हरा कर पूल ऐ में पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुंच गयी। पलनी टस्कर्स – 30 यूपी फालकन्स – 46 के बीच मुकाबले में अर्जुन सिरोही एवं कुणाल भाटी ने 19 अंको का योगदान कर यूपी फालकन्स को पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुंचाया। अर्जुन सिरोही ने 11 एवं कुणाल भाटी ने 8 अंको का योगदान दिया। डिफेंस में चारो डिफेंडर्स दिवार की तरह खड़े रहे और कुल 18 टैकल अंक हासिल किये। पलनी टस्कर्स की तरफ से राजपाल ने 7 रेड अंक, रंजीत ने 5, अबिकुमार ने 4, सक्तीवेल ने 4, संकर सेकर ने 3 अंक हासिल किये। पलनी टस्कर्स का अटैक यूपी फालकन्स के डिफेंस के आगे घुटने टेकता नजर आया और डिफेंस कोशिश जरूर किया पर सफलता नहीं मिली। पलनी टस्कर्स ने यूपी फालकन्स को एक बार ऑलआउट किया। वहीं यूपी फालकन्स ने 3 बार पलनी टस्कर्स को ऑलआउट किया। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – अर्जुन सिरोही – 11 अंक, स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच लकी कुमार – 6 अंक व स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच -अबी एम् सुरेश कुमार – 4 अंक को नगद पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।
वारियर्स के सी बनाम जयपुर पिंक कब्स के बीच मुक़ाबले में वारियर्स केसी को हरा कर जयपुर पिंक कब्स पूल ए में पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुंच गयी। वारियर्स के सी – 36 जयपुर पिंक कब्स – 39 के बीच मुक़ाबला रोमांचक रहा और आखरी रेड तक दोनों टीम्स एक दूसरे पर हावी रहीं। जहाँ अपने सटीक अटैक से वारियर्स केसी ने जयपुर पिंक कब्स को लगातार शिकार बनाया और 24 रेड अंक हासिल किये, वहीं जयपुर पिंक कब्स ने डिफेंस में 12 टैकल अंक अर्जित किए। जयपुर पिंक कब्स की तरफ से अनिल ने 18 रेड अंक हासिल किए। वहीं डिफेंस में दीपांशु खत्री ने 4, साहिल देसवाल ने 4, हरबीर सिंह ने 3 अंक हासिल किए। वारियर्स केसी की तरफ से रचित यादव ने 9, मनप्रीत ने 7, पुनीत कुमार ने 6 रेड अंक हासिल किये और प्रियंक सिंह ने 6 टैकल अंक हासिल किये। दोनों ही टीम्स ने एक-दूसरे पर एक-एक बार ऑलआउट इन्फ्लिक्ट किया। पहले हाफ में जयपुर पिंक कब्स ने 10 अंको की बढ़त बनायीं थी, पर दूसरे हाफ में वररिरोस केसी ने वापसी की और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – अनिल – 18 अंक, स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – प्रियंक सिंह – 6 अंक व स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – दीपांशु खत्री – 4 अंक को नगद पुरष्कार की राशि से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *