धामी सरकार के 3 सफल साल,उत्तराखंड देश मे अग्रणी राज्य बनने की ओर चल पड़ा है : डा. नरेश बंसल

दीपक मिश्रा 

 

देहरादून 23 मार्च। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने आज देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून मे आयोजित भव्य रोड शो व विशाल जन सभा मे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी संग प्रतिभाग किया।
डा. नरेश बंसल ने कहा ने देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड मे उत्साह का माहौल है,रोड शौ व जनसभा मे आमजन की भारी सहभागिता सरकार को जनता का पूर्ण समर्थन दर्शाती है क्योंकि भाजपा जो कहती है करती है।आज पूरे प्रदेश मे यही माहौल है सब जगह लोग उत्सव मना रहे है।
डा. नरेश बंसल ने प्रदेश की देवतुल्य जनता व भाजपा कार्यकर्ताओ को सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के ओजपूर्ण मार्गदर्शन व संकल्प के धनी युवा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व मे विकास की बयार उत्तराखंड मे बह रही है,भाजपा सरकार ने अपना हर वादा पूरा किया है,कर रही है जिससे उत्तराखंड देश मे अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि पिछले सालो मे भाजपा सरकार ने अनेकों ऐतिहासिक फैसलों से जल, जंगल, जमीन, सांस्कृतिक पहचान और डेमोग्राफी पर हमलों की साजिशों पर पूर्ण विराम लगाया है।सरकार मे कड़े फेसले देश मे नजीर साबित हो रहे है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा है इसलिए विपक्ष आमजन को भ्रमित करने का काम कर रहा है जिसे जनता पहले ही नकार चुकी है।आज विपक्ष निराश व हताश है क्योकि प्रदेश की देवतुल्य जनता जानती है कि भाजपा ही विकास कर सकती है।विपक्ष के पास विकास का कोई मॉडल नही है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि जनता की उम्मीदों और उनसे किए वायदों पर हमारी सरकार खरी उतरी है।आज भाजपा का कार्यकर्ता हर समय जनता के बीच रहकर जनसेवा करता है,इसके लिए उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओ को साधुवाद दिया है।डा. नरेश बंसल ने कहा की भाजपा सरकार ने पार्टी की सांस्कृतिक राष्ट्रवादी विचारधारा व देवभूमी की सनातन विचार को आगे रखते हुए कार्य किए है।

मुख्यमंत्री जी का संकल्प है प्रदेश की डेमोग्राफी नही बदले देंगे इस पर सख्त कार्रवाई हो रही है,जनभावनाओ को ध्यान मे रखते हुए यू सी सी व भू-कानून लाया गया है।सख्त धर्मांतरण एवं दंगारोधी कानून बनाकर और अवैध धार्मिक स्थलों एवं शिक्षण संस्थानों पर कार्यवाही करके लैंड और लव जिहाद की देशव्यापी साजिशों पर हमने देवभूमि में पूर्ण विराम लगाने का काम किया है।

उन्होंने कहा, इन 3 वर्षों में सरकार की अनगिनत उपलब्धियों रही हैं जिन्होंने आम लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन किया है। हमारी ही सरकार ने मातृ शक्ति को सरकारी नौकरियों में 30 और सहकारी समितियों में 33 फीसदी आरक्षण देकर उनके सशक्तिकरण का प्रयास किया है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। श्रद्धेय अटल जी ने दिया था आज मोदी जी उत्तराखंड को सवांरने का काम कर रहे है।आज ऑल वेदर रोड समेत एन एच, स्टेट हाइवे और पीएमजीएसवाई जैसे कार्यक्रमों से राज्य में सड़कों का जाल बिछ गया है। पहाड़ पर रेल नेटवर्क अंतिम चरण में है, हवाई कनेक्टिविटी से सभी शहर जोड़े गए हैं, और अब तो रोपवे की तकनीक से भगवान और भक्त सभी दूरी कम करने पर काम हो रहा है। प्रति व्यक्ति आय कई गुना बढ़ी, नीति आयोग भी राज्य के विकास आंकड़ों पर मुहर लगा रहा है, 3लाख करोड़ से अधिक के एमओयू हुए है व 80000 करोड़ की ग्राउंडींग हो चुकी है, चार धाम यात्रा का आंकड़ा लाखों से करोड़ों की और तेजी से बढ़ रहा है, बारों महीने चार धाम यात्रा संभव हुई है।हर घर जल व नल एवं बिजली पहुंची है।आज सोलर योजना से उत्तराखंड आत्मनिर्भर हो रहा है।कठोरतम नकल कानून लाया गया है व रिकॉर्ड 20 हजार से अधिक नौकरियां दी गई है।आयुष्मान योजना से आम लोगों के सेहत की चिंता नही है,जन औषधि केंद्र से दवा सस्ती मिल रही है,एम्स ऋषिकेश राज्य के स्वास्थ्य सेवा मे मिल का पत्थर साबित हुआ है।सरकार फ्री राशन दे रही है,उज्वला योजना,आवास योजना से आमजन का जीवन आसान हुआ है।भाजपा सरकार मे राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *