दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 30 जुलाई। राज्य अनुसूचित आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने नारियल फोड़कर ज्वालापुर स्थित कढ़च्छ में पेयजल लाईन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्यामल कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और सुविधाएं प्रदान करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य करा रही है। विकास कार्य कराने के साथ सरकार जनता के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी कर रही है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो व कल्याणकारी योजनाओं के चलते भाजपा व सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। आने वाले निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता योगेंद्र पाल रवि, राजेंद्र पटेल, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, परविंदर कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
फोटो नं.6-पेयजल निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए