दीपक मिश्रा
श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार द्वारा इस वर्ष भी श्री रामनवमी उत्सव बड़ी धूमधाम व उल्लास से मनाने जा रहा है। श्री रामनवमी उत्सव को लेकर एक बैठक श्री राम लीला भवन में श्री रामलीला संपत्ति कमेटी के अध्यक्ष सुनील भसीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने कहा हमारे आराध्य भगवान श्री राम जी से हमारे जीवन को सकारात्मक ऊर्जा तथा जीवन मूल्यों का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को भव्य भजन संध्या तथा सुंदरकांड का पाठ श्री रामलीला भवन मेंआयोजित किया जाएगा। श्री रामलीला संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल ने कहा कि श्री रामनवमी के दिन श्री राम दरबार तथा मंदिर को फूलों एवं लाइटों से भव्य रूप में सजाया जाएगा। संस्था के प्रवक्ता डॉ संदीप कपूर एवं डायरेक्टर भगवत शर्मा ने कहा कि 6 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे भगवान श्री राम का अभिषेक करके महा आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा इसके पश्चात पूरे शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक का संचालन विनय सिंगल ने किया। आज की बैठक में मुख्य रूप मैं महाराज किशन सेठ , रविंद्र अग्रवाल, साहिल मोदी, राहुल वशिष्ठ, विशाल गोस्वामी, दर्पण चड्ढा कन्हैया खेवड़िया, मनोज बेदी, महेश गौड, गोपाल छिब्बर, सुरेंद्र अरोड़ा, डॉ रमेश खन्ना, पवन शर्मा, राकेश गोयल आदि मुख्य रूप से थे।