दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 31 जुलाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने मिस्टर इंडिया और नाॅर्थ इंडिया चैम्पियन प्रीतम बर्मन, नाॅर्थ इंडिया वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंजू मिश्रा, रजत पदक विजेता आसिफ अली, कांस्य पदक विजेता शिवम सहित कई खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। शिवालिक नगर स्थित संत कृपाल नगर में खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि हरिद्वार के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार व उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता खिलाड़ियों को सुविधाएं और मंच प्रदान करने की है। खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण व सुविधाएं मिलेंगी तो वे नए नए कीर्तिमान स्थापित कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। इस दौरान अखिलेश मिश्रा, मनीराम बागड़ी, कमल रोहिला, मोहन राणा, विकास लाम्बा, मुकेश कुमार, सोनू प्रजापति, राहुल यादव, माही बर्मन, रेखा बिष्ट, आशा नेगी, सोनिया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।