दीपक मिश्रा
हरिद्वार उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जनपदीय इकाई के एक शिष्ट मण्डल द्वारा संरक्षक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता से शिष्टाचार भेंट कर अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया.
परिषद के मीडिया प्रभारी बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की के प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने बताया कि शिष्ट मंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता को अशासकीय विद्यालयों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर आपत्ति जताई तथा रोजमर्रा के सामान्य कार्यों में भी विलंब करने अथवा व्यवधान डालने जैसी समस्याओं को मुख्य रूप से रखा.
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया की अशासकीय विद्यालयों के साथ भविष्य में कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा साथ ही उनके दिन प्रतिदिन के कार्यों का तीव्रगति से निपटारा किया जाएगा.जिला अध्यक्ष डॉक्टर दीपक शर्मा तथा जिला मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को बताया कि जनपद में अशासकीय विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा फल शासकीय विद्यालयों से बहुत अच्छा रहा है.बोर्ड की वरीयता सूची में भी हाई स्कूल व इंटर के 16 बच्चे अशासकीय विद्यालयों के ही है.मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार किया की मैनेजमेंट के विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता वास्तव में बहुत अच्छी है.इन्होंने हर तरह से अशासकीय विद्यालयों के प्रोत्साहन का आश्वासन दिया.शिष्ट मंडल में भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओ पी गौनियाल, किसान इंटर कॉलेज बहावलपुर के प्रधानाचार्य हितेश गुप्ता, एस एम एस डी इंटर कॉलेज कनखल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, आनंद मयी सेवा सदन की प्रधानाचार्या डॉक्टर लक्ष्मी देवी तथा आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की की प्रधानाचार्या चंद्रप्रभा गुलेरिया सम्मिलित रहे.